जनपद में अरहर दाल के थोक विक्रेताओं की दुकानो पर हुई छापेमारी, डीएम बोले नमूने में मिली मिलावट तो होगी सख्त कार्यवाही
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- आमजनों के स्वास्थ्य को लेकर प्रशासन सख्त है और मिलावट पर डीएम के तेवर तल्ख हैं। खाद्य पदार्थों में मिलावट की शिकायतो पर गम्भीर जिला प्रशासन द्वारा बुधवार को पूरे जनपद में अरहर की दाल के समस्त थोक विक्रेताओं एवं बड़े दुकानदारों के यहां छापा डालकर दाल के नमूने हासिल कर उन्हे जांच हेतु खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला झांसी भेजा गया। तहसीलदार/नायब तहसीलदार के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम द्वारा जनपद में कुल 12 जगहों पर छापेमारी की कार्यवाही की गई। इनमे सदर में अन्नपूर्णा प्रोविजन स्टोर (महराजगंज), जगदम्बा ट्रेडर्स (महराजगंज), मद्धेशिया जनरल स्टोर (परतावल), बूटन गुप्ता (परतावल), जबकि फरेंदा में प्रहलाद कुमार खेतान , खेतान ट्रेडर्स और साई ट्रेडिंग कम्पनी के यहां छापेमारी कर नमूना लिया गया। इसी प्रकार तहसील नौतनवा में पवन प्रोविजन स्टोर, बालाजी ट्रेडर्स पर और तहसील निचलौल में सोनी जनरल स्टोर, नव दुर्गा ट्रेडर्स थाना रोड और राधेश्याम गुप्ता के यहां कार्यवाही की गई। अरहर की दाल में मिलावट की मिल रही शिकायतों के दृष्टिगत जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा जनपद के अरहर की दाल के समस्त थोक विक्रेताओं एवं बड़े दुकानदारों की जांच हेतु 04 टीमों का गठन कर कार्यवाही का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि दाल में खेसारी की मिलावट स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। ऐसी शिकायत मिल रही थी कि कुछ लोगों द्वारा इसकी मिलावट अरहर के दाल में कर बिक्री की जा रही है। इसी के दृष्टिगत कार्यवाही की गई है अगर कोई जांच में दोषी मिलता है तो उसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जाएगी। सहायक आयुक्त खाद्य ग्रेड–ll बृजेंद्र शर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार तहसीलदार/नायब तहसीलदार, फूड सेफ्टी ऑफिसर, सचिव मण्डी समिति और सम्बन्धित थानाध्यक्ष की 04 सदस्यीय टीम का गठन कर सभी तहसीलों में छापेमारी की कार्यवाही की गई है और नमूना लेकर खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला झांसी प्रेषित किया गया है। नमूने की रिपोर्ट आने के उपरांत अग्रेतर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल